• Tue. Jan 27th, 2026

करणी सेना नेता की सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मचा बवाल

19 जुलाई 2025 : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर केराना से सांसद इकरा हसन के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा कि इकरा हसन अभी कुंवारी हैं और वह खुद उनसे खूबसूरत हैं। राणा ने दावा किया कि उनके पास मुरादाबाद में कई मकान, जमीन-जायदाद है और उनकी पत्नी ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन उनसे शादी कर सकती हैं और वे अपने घर में नमाज पढ़ने की भी इजाजत देंगे। लेकिन शर्त यह है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी उन्हें जीजा कह कर बुलाएं। उन्होंने कई बार कहा कि इकरा हसन से उनका निकाह स्वीकार है।

अभद्र वीडियो वायरल होने के बाद नेता ने हटाई पोस्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें वे इकरा हसन के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। इस वीडियो और पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर खूब विवाद मचा। बवाल बढ़ने पर ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज से वह वीडियो और विवादित पोस्ट हटा दिए हैं। वहीं, इस मामले में सबकी निगाहें इकरा हसन पर टिकी हैं कि वह इस अपमान के खिलाफ क्या कदम उठाएंगी।

सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक मचा तहलका
बताया जा रहा है कि इस घटना ने सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया है। कई लोग ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं और इकरा हसन को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं यह घटना महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपमान और अभद्रता को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बनी है। अब देखना होगा कि सांसद इकरा हसन इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *