पालमपुर 05 नवम्बर 2024 : धौलाधार की पहाड़ियों पर क्रैश लैंडिंग के पश्चात फंसे पैराग्लाइडर पायलट को रैस्क्यू कर लिया गया है। पोलैंड का पैराग्लाइडर पायलट एंड्रयू बिबींसकी रविवार को बिलिंग से उड़ान भरने के पश्चात श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के समीप धौलाधार की पहाड़ियों पर क्रैश लैंडिंग करने पर विवश हुआ था। एंड्रयू बिबींसकी ने फ्री फ्लायर पायलट के रूप में उड़ान भरी थी।
सोमवार को दिनभर एंड्रयू को रैस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऑप्रेशन चलाया गया परंतु गहरी खाई में गिरे होने के कारण उसे एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका, ऐसे में एक लैंड सर्च टीम को गहरी खाई में फंसे पायलट को बाहर निकालने के लिए भेजा गया।
मंगलवार प्रात: ही टीम ने एंड्रयू बिबींसकी को उस स्थान तक पहुंचाया, जहां से उसे एयरलिफ्ट किया जा सकता था। एयरलिफ्ट करने के पश्चात उसे विवेकानंद मैडिकल इंस्टीट्यूट पालमपुर लाया गया है, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। डॉक्टरों की टीम एंड्रयू बिबींसकी की जांच कर रही है।
