• Fri. Dec 5th, 2025

इंस्टा इंफ्लुएंसर के समर्थन में कंगना, गुरुग्राम केस पर दिया बयान

हरियाणा 01 जून 2025: इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार कर लिया है। अब उनके समर्थन में  हिमाचल के मंडी से सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उतर गई हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए शर्मिष्ठा को रिहा करने की मांग की है।

जानें कंगना रनौत ने क्या लिखा इंस्टाग्राम स्टोरी पर- 

कंगना रनोट ने शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- “मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपने वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों को इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं। उसने अपने बयान के लिए माफी मांगी है और इतना पर्याप्त होना चाहिए। उसे अब और अधिक धमकाने या परेशान करने की जरूरत नहीं है। उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।”

बता दें कि बीते शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया था। शर्मिष्ठा पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर एक वीडियो अपलोड किया और उस वीडियो में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। उसने कहा था कि 3-4 ऐसे एक्टर्स हैं जो फिल्मों में तो देश के लिए मरने की बात करते हैं, लेकिन जब मौका आया देश के लिए खड़े होने का, सोल्जर्स को सपोर्ट करने का, तो चुप्पी साध ली। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। बहुत बड़े हिपोक्रेट्स हैं। शर्मिष्ठा के फॉलोअर्स में एक पाकिस्तानी यूजर भी शामिल है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उसने शर्मिष्ठा की पोस्ट पर टिप्पणी की थी और आतंकियों का बचाव किया था। इसके जवाब में शर्मिष्ठा ने 14 मई को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसी वीडियो में धर्म विशेष को लेकर कही गई बातों को लेकर विवाद बढ़ गया। वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान और भारत के कई मुस्लिम यूजर्स ने शर्मिष्ठा के खिलाफ FIR की मांग की। वीडियो के विरोध और पुलिस के केस दर्ज करने के बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। 

वहीं शर्मिष्ठा ने लिखा था- मैं सबसे बिना शर्त माफी मांगती हूं। जो कुछ भी मैंने कहा, वह मेरी निजी भावनाएं हैं। मेरा मकसद किसी को जानबूझकर ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं भविष्य में अपनी सार्वजनिक पोस्ट को लेकर सावधानी बरतूंगी। एक बार फिर मुझे माफ कर दें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *