कैथल 13 जुलाई 2025 : हरियाणा के कैथल जिले में रविवार को आयोजित हाफ मैराथन में हजारों युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने सड़कों पर दौड़ लगाकर नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न सिर्फ युवा फिट रहते हैं, बल्कि नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहते हैं।
इस हाफ मैराथन में भाग लेने वालों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में भारतीय पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट व पद्मश्री तीरंदाज हरविंदर सिंह और प्रसिद्ध पर्वतारोही रीना भाटी को मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। दोनों ने मंच से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके मेहनत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने मंच से अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि “बच्चों की सही परवरिश तभी संभव है जब माता-पिता उन्हें पर्याप्त समय दें। अगर घर का माहौल सकारात्मक हो तो बच्चा नशे की ओर नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि “नशा करने वाले व्यक्ति को समाज से बहिष्कृत करने की बजाय उसे सहयोग देकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।”
