• Fri. Dec 5th, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर ज्योति मल्होत्रा की विवादित टिप्पणी से मची हलचल

डेस्क 18 मई 2025 : पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बयान दिया है। इसको लेकर उसने वीडियो जारी की है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि इस सरकार की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाते हैं। मुझे पता है कश्मीर में हर चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है। अगर तब भी ये पहलगाम हमला हुआ है, तो कहीं हम भी दोषी हैं, क्योंकि हम देखकर परखपर नहीं गए थे। ज्योति ने आगे कहा कि अगर कोई आतंकियों का समर्थन कर रहा है तो वह भारतीय नहीं है और इस हमले के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं, हम सभी जिम्मेदार हैं। यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दें ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए गिरफ्तार किया है।  ज्योति 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है, जिस वजह से वह भारत की सुरक्षा एजेंसियों की नजर में थी। पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश के द्वारा ज्योति मल्होत्रा डिनर पर बुलाया गया था। इस दौरान ज्योति मल्होत्रा ने उसके साथ वीडियो भी बनाया गया। एहसान उर रहीम उर्फ ​​दानिश यह वही शख्स है, जो भारत में बैठकर हिंदुस्तान के खिलाफ साजिश रच रहा था।

ज्योति मल्होत्रा की उम्र 33 साल है और हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इसके 377,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके वीडियो में अंतरराष्ट्रीय यात्राएं दिखाई जाती हैं। इनमें पाकिस्तान के कई वीडियो शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मल्होत्रा ने ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन किया है। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी दी है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *