• Fri. Dec 5th, 2025

ज्योति मल्होत्रा पाक संपर्क जांच में, हमले से पहले गई थी कश्मीर-पाकिस्तान

हरियाणा 19 मई 2025 : हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा की और भारत के खिलाफ काम किया। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने उनकी कई वीडियो और चैट की जांच की।

पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान गई थी ज्योति 

बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले यूट्यूबर ज्योति कश्मीर गई थी। यहां वह उन सब जगहों पर गई, जो आतंकियों के निशाने पर रहती हैं। यह भी बताया जा रहा है कि ज्योति ने साल 2024 के बाद 5 जनवरी 2025 को 2 बार कश्मीर का दौरा किया है। ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले वह पाकिस्तान गई थी।

ज्योति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इसके टेरर लिंक की भी जांच कर रही है। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर ज्योति को लेकर बहुत कुछ चल रहा है, लेकिन ज्योति ने क्या कोई  भी जानकारी शेयर की है, उसके बारे में छानबीन का जा रही है। शशांक कुमार ने कहा कि पाकिस्तान में कुछ हाई प्रोफाइल लोगों  से ज्योति की मुलाकात हुई थी। इस बारे में पुलिस टीम जांच की जा रही है।उन्होने कहा कि ज्योति की यात्रा को लेकर जानकारी ली है। पुलिस का कहना है कि ज्योति के पास इतने पैसे थे, जो कि ब्लॉगिंग करने से भी नहीं कमाए जा सकते। अब सवाल कई हैं, देखना दिलचस्प रहेगा कि पुलिस की छानबीन में ज्योति क्या राज उगलती है। 

वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बयान दिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि सरकार की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है जो घूमने जाते हैं। मुझे पता है कश्मीर में हर चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है। अगर तब भी ये पहलगाम हमला हुआ है, तो कहीं हम भी दोषी हैं। हम सतर्क नहीं थे, जिसकी वजह से यह सब हुआ। हमें सतर्क और जिम्मेदार होना चाहिए।। ज्योति ने आगे कहा कि अगर कोई आतंकियों का समर्थन कर रहा है तो वह भारतीय नहीं है। इस हमले के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं, हम सभी जिम्मेदार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *