फिरोजपुर 16 जुलाई 2025 : किस्मत बदलते देर नहीं लगी ये बात आज सच होती नजर आई है। आपको बता दें कि फिरोजपुर में मोगा के रहने वाले व्यक्ति की सिर्फ 6 रुपए में खरीदी लॉटरी निकल गई और वह एक करोड़ रुपए का इनाम जीत गया। इसे लेकर जानकारी देते हुए मोगा वासी जसमेल सिंह ने बताया कि वह मोगा से जीरा आया था और उसने यहां 6 रुपए की लॉटरी डाली थी। इसके कुछ घंटे बाद उसे लॉटरी वाले का फोन आया कि आपकी एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है।
जसमेल सिंह ने कहा कि वह मजदूरी करता है। उसका कहना है कि इन पैसों से वह अपने बच्चों का भविष्य बनाएगा और जो कर्जा लिया हुआ है उसे उतरेगा। इनाम जीतने के बाद परिवार ढोल बजाकर, नाच कर लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। वहीं जसमेल सिंह की पत्नी वीरपाल ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है और वह इन पैसों से अपने 3 बच्चों का भविष्य बनाएंगे।
