• Wed. Jan 28th, 2026

कबड्डी से नशे तक का सफर, अब तस्करी में फंसे खिलाड़ी जाएंगे जेल

 09 जून 2025 : फतेहाबाद की रतिया में नागपुर पुलिस चौकी टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार सवार 3 युवकों को 140 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में 2 पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले हैं। एक सिरसा का निवासी है।

बताया जा रहा है कि तीनों पंजाब में जिलास्तर पर कबड्डी खेलते थे। खेल के दौरान ही उनको नशे की लत लगी, जिसके बाद पिछले दो साल से तीनों कबड्डी छोड़कर नशे की गिरफ्त में आ गए। बाद में नशा तस्कर बन गए। सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिरसा के फग्गू गांव का सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखी, मानसा के मीरपुरकलां निवासी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक और यादविंद्र सिंह के तौर पर हुई है।

डीएसपी नरसिंह ने बताया कि नागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक गुरपाल सिंह अपनी टीम के पुलिस की हिरासत में तीनों आरोपी, जो कबड्डी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि तीनों सिरसा की ओर जा रहे थे। कार की तलाशी ली गई तो ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे से इंजेक्शन के 28 पत्ते बरामद हुए। प्रत्येक पत्तों में 5 नशे के इंजेक्शन सहित कुल 140 इंजेक्शन बरामद किए गए। डीएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों की जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *