कलायत 2 फरवरी, 2025 : कलायत विधानसभा से जजपा प्रत्याशी रहे प्रीतम कौलेखां के बेटे सौमित्र मेहरा की बाथरूम में नहाते हुए गीजर गैस रिसाव से दर्दनाक मौत हो गई। इस युवक ने 9 दिन तक चंडीगढ़ पी.जी.आई. और अन्य अस्पतालों में मौत से जंग लड़ी, लेकिन 31 जनवरी देर रात्रि उसकी सांसें थम गईं। शनिवार को जब युवा का शव कलायत पहुंचा तो मातम का सैलाब उमड़ पड़ा। युवक का पैतृक गांव कौलेखां में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठन प्रतिनिधि और आम लोग मौजूद रहे। प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी युवक के प्रति दुख व्यक्त करने श्मशान भूमि में पहुंचे।
युवा के पिता प्रीतम कौलेखां और माता ऊषा मेहरा ने बताया कि 23 जनवरी को बेटा सौमित्र अपने घर में बाथरूम में नहा रहा था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो आवाज लगाई गई। कोई जवाब न मिलने पर अनहोनी का संदेह हुआ। बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सौमित्र बेहोशी की हालत में मिला। उसे तत्काल पहले कैथल और फिर मोहाली ले जाया गया। इसके बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी शुक्रवार रात्रि मौत हो गई। इस दुखद घटना ने परिवार, रिश्तेदारों व पूरे इलाके को झकझोर दिया। सौमित्र के निधन की खबर सुनकर उसका परिवार गहरे सदमे में डूब गया। उसकी बहन सलोनी ने अपने भाई की अंतिम यात्रा में अपने कंधे पर अर्थी उठाई और उसे अंतिम संस्कार तक पहुंचाया।
हर किसी को सन्न कर गई गैस रिसाव की घटना
सौमित्र के परिवार की यह अपार हानि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक चेतावनी बन गई है कि गैस उपकरणों के इस्तेमाल में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। लोग इस घटना से सबक लेते हुए गैस सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों।
