• Fri. Dec 5th, 2025

झज्जर: किराना स्टोर से 30 लाख की चोरी, वर्कर 3 तारीख से लापता

झज्जर 06 जून 2025 : झज्जर शहर के सिलानी गेट क्षेत्र में एक किरयाना स्टोर की दुकान से करीब 30 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सीआइए और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर उखाड़ कर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस द्वारा दुकान में लगे कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खगाल रही हैं। 

दुकानदार राहुल गर्ग ने बताया कि 3 जून की शाम को उनकी दादी मौत हो गई थी जिसके बाद दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था और 4 जून को दादी का अंतिम संस्कार किया गया और 5 जून की सुबह मैं गढ़ गंगा गया था और शाम को दुकान पर आकर गल्ला देखा तो उसमें पैसे नहीं थे l दुकान के गल्ले में 20 से 22 दिन की बिक्री और करीब 15 लाख रुपए घर से लाकर रखा था। बाजार का भुगतान करने के लिए अगर दादी की मौत नहीं होती तो सारा पैसा बाजार में चला जाता और मैं कभी घर पर पैसे लेकर नहीं जाता था। सारा पैसा दुकान पर ही रखता था और मुझे मेरे परिवार वाले इस बात को लेकर बहुत डाटते थे लेकिन मैंने किसी की बात नहीं मानी। दुकान के गल्ले की चाबी मेरे और उत्तर प्रदेश के वर्कर के पास रहती थी जो हर रोज सुबह दुकान को खोलना था। शायद चोरों द्वारा दुकान के गल्ले की नकली चाबी बनवाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है और जिस उत्तर प्रदेश के वर्कर के पास दुकान की चाबी रहती थी वह भी 3 तारीख के बाद से लापता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *