• Fri. Dec 5th, 2025

पुणे में नए थाने के पास ज्वेलर्स पर डकैती, उद्घाटन के 24 घंटे में वारदात

11 अगस्त 2025 : पुणे के चंदननगर स्थित ‘आशापुरा ज्वेलर्स’ पर दिनदहाड़े हुई सशस्त्र लूट के तीनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच की यूनिट-4 ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गुलटेकड़ी से पकड़े जाने के बाद कोर्ट ने तीनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सनी राजू खांडेकर (24), अनिल परशुराम विसरे (26), दोनों निवासी इंदिरानगर, गुलटेकड़ी, और गणेश दादा लगस (37), निवासी बिबवेवाड़ी के रूप में हुई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 8 अगस्त, शुक्रवार को चंदननगर पुलिस थाने के नए भवन का उद्घाटन किया था। कुछ घंटों बाद, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे तीन बदमाश ‘आशापुरा ज्वेलर्स’ में घुसे और धारदार हथियार व पिस्तौल जैसी वस्तु दिखाकर करीब 300 ग्राम सोने के गहने लूट ले गए।

राजेंद्रसिंह देवड़ा की शिकायत पर चंदननगर थाने में जबरन चोरी का मामला दर्ज हुआ। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के फोटो हासिल कर लोकेशन ट्रैक की और गुलटेकड़ी से उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया। कार्रवाई डीसीपी (क्राइम) निखिल पिंगळे, एसीपी राजेंद्र मुळीक और सीनियर पीआई अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में, एपीआई अमर कदम, पीएसआई वैभव मगदूम और टीम के अन्य सदस्यों ने की।

मेशी में दिनदहाड़े चोरी, लाखों का माल साफ
दूसरी ओर, मेशी गांव में दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर तीन तोले सोना और नकदी समेत लाखों का सामान चोरी हो गया। सौंदाणे-देवळा रोड पर मेशी शिवार में नामदेव वेडू शिरसाठ के खेत में घर है। रविवार सुबह 10 बजे वे परिवार सहित बहन के घर गए थे। लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर करीब 2 लाख 20 हजार रुपये नकद और तीन तोले सोना ले गए। देवळा पुलिस ने मौके का पंचनामा किया और जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *