• Fri. Dec 5th, 2025

Jehanabad News: जहानाबाद में आयोजित हुआ ‘इंडो रशियन कल्चर प्रोग्राम’, विदेशी कलाकारों ने लूटा दिल

जहानाबाद में सोमवार (27 नवंबर) को इंडो रशियन कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी,घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, डीएम रिची पांडे एवं आईसीससीआर के डायरेक्टर ताविशी बहल पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रूसी कलाकारों ने अपने एक से बढ़कर एक लोक नृत्य एवं संगीत का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में विदेशी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल लूट लिया. 

दरअसल, जहानाबाद के टाउन हॉल में पहली बार विदेशी कलाकारों का जमघट लगा था. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति संबंध परिषद विदेश मंत्रालय ने किया था. इस मौके पर भारतीय संस्कृति संबंध परिषद विदेश मंत्रालय के रीजनल डायरेक्टर ताविशी बहल पांडेय ने कहा कि बिहार मे अब विभिन्न जिलों में भी अब विदेशी कला कि प्रस्तुति की जा रही है. जिससे लोग विदेश में कला और संस्कृति को समझें. ग्रास रूट तक कला संस्कृति की पहुंच बने. लोगों को समझ आए कि दुनिया बहुत बड़ी है और बहुत सारे कल्चर ट्रेडिशन हैं.

उन्होंने कहा कि भारत के भी कलाकार विदेश में जाकर कला की प्रस्तुति करते हैं लेकिन विदेश से जो भी कलाकार आते हैं, वह बड़े-बड़े शहरों में अपनी कला की प्रस्तुति करके आते है. उन्होंने आगे कहा कि जब से मैं इस विभाग का कार्यभार संभाला है बिहार के कई जिलों में विदेशी कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में जहानाबाद में पहली बार विदेशी कलाकार की प्रस्तुति हो रही है. कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *