• Fri. Dec 5th, 2025

जल्लोवाल, अलावलपुर और करतारपुर को बड़ी राहत, जल्द सुलझेगी पुरानी समस्या

भोगपुर 12 नवंबर 2025 : रेलवे जल्लोवाल, अलावलपुर और करतारपुर शहर के गांवों में 3 रेलवे फाटकों को बंद करके उनकी जगह अंडर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं सहित बढ़ते यातायात को देखते हुए जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित किशनगढ़ चौक पर ट्रैफिक लाइटों के साथ-साथ यातायात और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एक पुल का निर्माण किया जा रहा है।

उक्त बातें शब्द समाजसेवी बलवंत काहलों ने कहीं। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण और जालंधर से जम्मू राजमार्ग पर किशनगढ़ चौक पर ट्रैफिक लाइटों और पुलों के निर्माण से यातायात की समस्या से राहत मिलेगी। किशनगढ़ से अलावलपुर रोड पर रेलवे फाटक और अंडरब्रिज बनने से हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम या रेलवे फाटक बंद होने से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने पुलों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री रवनीत बिट्टू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *