निलेश पाटील, जळगांव 15 सितंबर 2025 : जळगांव (Jalgaon) जिले में इन दिनों अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन पहले ही भुसावल में भांजी के घर का विवाद सुलझाने गए मामा की उसके दामाद ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। अभी इस घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि अब जिले के बिलवाड़ी गांव में पुराने विवाद से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या जळगांव जिला धीरे-धीरे गुंडागर्दी की ओर बढ़ रहा है?
बिलवाड़ी गांव में खूनी संघर्ष
बिलवाड़ी गांव में रविवार को पुराने विवाद से भड़के हिंसक झगड़े में एकनाथ निंबा गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस संघर्ष में दोनों परिवारों के 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जळगांव के सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
गोपाल और पाटील परिवारों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार रात गोपाल परिवार के एक सदस्य की बाइक को पाटील परिवार के युवकों ने रोककर झगड़ा किया। इसके बाद रविवार को ग्रामपंचायत निर्माण स्थल पर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। इसी दौरान “मेरी तरफ देखकर क्यों थूका?” इस बात पर विवाद और बढ़ गया। इसके बाद लाठियों, लकड़ी के डंडों और अन्य हथियारों से दोनों गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई। इस दौरान एकनाथ गोपाल की मौत हो गई।
घायलों में महिलाएँ और पुरुष दोनों शामिल हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। अस्पताल में माहौल बिगड़ न जाए, इसके लिए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया और जांच शुरू कर दी है।
भुसावल में भी हत्या
इसी बीच भुसावल शहर में भी रविवार को एक हत्या ने लोगों को दहला दिया। पारिवारिक विवाद से भड़की इस घटना में एक युवक ने अपने मामससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। भुसावल पहले से ही अपराध की घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है और अब यह नई वारदात फिर से शहर को सुर्खियों में ले आई है।
