जालंधर 28 जनवरी 2025 : पिछले कुछ महीनों दौरान शहर में कई चुनाव हुए और निगम अधिकारी भी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त रहे। ऐसे में शहर पॉलिटिकल तथा सामाजिक संस्थाओं के होर्डिंग से भर गया था। मेयर वनीत धीर ने निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि पूरे शहर में अवैध रूप से लगे सभी होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाए जाएं। इसके बाद निगम की विज्ञापन शाखा ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने का काम आज शुरू कर दिया।
सुपरिंटैंडैंट हरप्रीत सिंह वालिया के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान के लिए चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है। इस अभियान के पहले दिन आज सैंकड़ों बोर्ड उतारे गए । मेयर वनीत धीर ने अधिकारियों को जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट कहा है कि सबसे पहले उनके स्वागत में लगे बोर्ड हटाए जाएं। मेयर द्वारा जारी आदेशों में साफ कहा गया है कि जो कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं उनके बोर्ड भी उतार दिए जाएं परंतु जो धार्मिक कार्यक्रम अभी आने बाकी हैं, उनके बोर्ड लगे रहने दिए जाएं।
मेयर वनीत धीर ने अधिकारियों को यह निर्देश भी जारी किए हैं कि शहर में कुछ स्थान ऐसे ढूंढे जाएं जहां आने वाले समय में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम वाले बैनर होर्डिंग इत्यादि लगवाए जा सके ताकि बाकी शहर को होर्डिंग्स से भरने की नौबत न आए। गौरतलब है कि पूर्व मेयर सुनील ज्योति के समय भी शहर में निश्चित स्थान पर फीस देकर सिर्फ धार्मिक बैनर लगा करते थे और पूरे शहर को होर्डिंग्स से मुक्ति मिल गई थी। बाद में निगम अधिकारी भी राजनीतिक दबाव में आते गए और शहर में सैंकड़ों नहीं बल्कि हजारों अवैध होर्डिंग लग गए।
