• Tue. Dec 16th, 2025

खतरनाक स्तर पर पहुंचा जालंधर का AQI, बाहर निकलने से पहले पढ़ें मौसम चेतावनी

जालंधर 15 दिसंबर 2025 महानगर जालंधर का अधिकतम ए. क्यू. आई. (एयर फ्यालिटी इंलैक्स) 330 दर्ज किया गया है जोकि खतरनाक स्तर की श्रेणी में आता है, वहीं आने वाले दिनों में धुंध बढ़ने से ए.क्यू.आई. में इजाफा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश के बाद ए. क्यू. आई. के स्तर में सुधार होता है लेकिन महानगर में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना बेहद कम है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक हवा के प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। इस सब के चलते सावधानी अपनाना जरूरी बताया गया है।

पहाड़ों में होने वाली बर्फवारी के चलते पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताविक पंजाब का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच चुका है जोकि आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने का अंदेशा दे रहा है। रविवार रात को जालंधर का न्यनूतम तापमान डिग्री के करीब दर्ज किया गया, वहीं धूप न निकलने की स्थिति में 1-2 दिनों तक तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा धुंध के चलते 15 दिसम्बर के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया है। जिसके चलते सावधानी अपनानी चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हवा में जो प्रदूषण है वह फेफड़ों में जाकर उन्हें अवरुद्ध करता है जिससे फेफड़ों की कार्य क्षमता कम होती है और स्वास्थ्य समस्याओं में वृद्धि होती है।

धुंध में प्रदूषण का पड़ेगा दोहरा असर
सुबह की सर्द हवाओं के साथ-साथ अब धुंध पड़नी शुरू होगी। विशेषज्ञों ने बताया है कि धुंध में सांस लेने में मुश्किल पैदा हो सकती है। इसके चलते रूमाल या मास्क लगाने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस समय मौसम का मिजाज भी बदला हुआ है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। वहीं, धुंध के बीच खासी और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों वाले रोगियों की बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलना चाहिए। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस से पंडित लोगों पर इसका प्रभाव पड़ता है।

आंखों के लिए घातक है प्रदूषण
आंखों से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी से गुजर रहे व्यक्ति को विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हवा में प्रदूषण बढ़ने के कारण आंखों की झिल्लियों में समस्या हो सकती है। इसके चलते आंखों में लालिमा या सूजन हो जाती है। चेहरा ढकने के साथ-साथ चश्मे के इस्तेमाल पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *