• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में फिर दोहराया जाएगा लतीफपुरा जैसा मंजर, इस इलाके में होगी कार्रवाई

जालंधर 27 अक्टूबर 2025 : जालंधर में चौगिट्टी चौक के पास बसे अंबेडकर नगर में लोगों में चिंता का माहौल है। आपका बता दें कि यहां 800 के करीब घरों को गिराया जाना है जिसके लिए पावरकॉम द्वारा 24 घंटे के नोटिस दिया गया है। इसके बाद पावरकॉम के अधिकारी जमीन पर कब्जा लेने के लिए अदालत पहुंचेंगे। पावरकॉम का कहना है कि अंबेडकर नगर में 65 एकड़ संपत्ति पावरकॉम की है जिस पर लोगों ने कब्जा किया हुआ है।

वहीं इसे लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि वह करीब 80 साल से यहां रह रहे हैं। वह अपने घरों को खाली नहीं करेंगे और यहां से नहीं जाएंगे। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि उनके घरों को बचाया जाए। इलाका वासियों का कहना है कि इलाके में 4 हजार के करीब लोग रहते हैं अगर उनके घरों को गिराया जाएगा तो वह और उनके छोटे-छोटे बच्चे कहां जाएंगे।  

बता दें कि पावरकॉम द्वारा इस जमीन पर मालिकाना हक के लिए 2003 से केस लड़ा जा रहा था। वहीं 2019 में अदालत ने पावरकॉम के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसके बाद भी आज तक इस जमीन को खाली कराने की कार्रवाई नहीं हो सकी। इसे लेकर पावरकॉम ने अदालत के आदेश की अवहेलना के मामले में 27 अक्टूबर को जालंधर स्थित सिविल जज (जूनियर डिवीजन) की अदालत में पुलिस के खिलाफ मामला रखने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *