• Wed. Jan 28th, 2026

Jalandhar: सस्पेंड SHO भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ीं, लिया गया बड़ा एक्शन

जालंधर/फिलौर 15 अक्टूबर 2025 : जालंधर देहात के थाना फिल्लौर के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ  पुलिस ने केस दर्ज किया है।  दरअसल, एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क ने दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही  एसएचओ भूषण कुमार  की ऑडियो वीडियो के मद्देनजर उक्त केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 504/सी.आर.पी.सी. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, साथ ही 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) पुलिस एक्ट, 67-आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

क्या है मामला 
बता दें कि पूर्व SHO भूषण कुमार को पहले ही रेप पीड़िता की मां को अकेले थाने में बुलाने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका था। लेकिन अब एक और महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला ने मीडिया को एक ऑडियो और वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग दी है, जिसमें SHO बिना कपड़ों के नजर आ रहा है। महिला का कहना है कि उसने पहले एक अन्य पीड़िता की खबर देखने के बाद हिम्मत जुटाई और अपनी बेटी के साथ हुए उत्पीड़न को लेकर सामने आई। महिला ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने पहले उसके पति और फिर उसकी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, बार-बार फोन और वीडियो कॉल किए, जिससे वे घर छोड़कर दूसरी जगह रहने को मजबूर हो गए।

वहीं, भूषण कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है और उनके खिलाफ गैंग बनाकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि थाना हाई कोर्ट कैमरों से लैस है और रिकॉर्डिंग से सच्चाई सामने आ जाएगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरी कॉल भी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *