• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: 23 से 28 जून तक दुकानों पर ताला, लोगों के लिए जरूरी अलर्ट

जालंधर 08 जून 2025 होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन दिया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधान दविंदर सिंह मनचंदा ने बताया कि अटारी बाज़ार,पंजपीर बाज़ार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाज़ार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग व निकटवर्ती इलाके में स्थित चप्पलों व जूतों की सभी दुकानें गर्मियों की छुट्टियों के कारण 23 से 28 जून तक बंद रहेंगी।

महासचिव प्रवीन हांडा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रिशि अरोड़ा, कुलभूषण छाबड़ा ,निर्मल सिंह बेदी, विजय सुनेजा, मदन पाहवा, पवन मल्होत्रा, प्रवीन कोछड़, परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, तेजवंत सिंह, संजीव महाजन आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *