• Fri. Dec 5th, 2025

Jalandhar: हथियारों के बल पर लूट, लॉटरी स्टाल पर बदमाशों का हमला

जालंधर 17 नवंबर 2025 : जालंधर में लाटरी की दुकान लूटने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग हथियार लेकर लॉटरी की दुकान को लूट रहे हैं। लाटरी चलाने वाले लोगों की जेबों से पैसा निकाल रहे हैं। एक आदमी दातर लेकर खड़ा होकर पैसा निकालने की धमकी दे रहा है। ये भी कह रहा है कि पैसा निकाल दो नहीं तो गोली मार दूंगा। इस बीच एक आदमी गल्ले खोलकर पैसा निकालता है और जेबों में भर लेता हूं। इस बीच दूसरा व्यक्ति भी दातर निकाल लेता है और कहता है कि सारा पैसा निकालो। 

इस वीडियो को जालंधर से भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने शेयर किया है। उन्होंने दावा किया है कि जालंधर पुलिस कहती है कि पूरे शहर में अवैध लाटरी नहीं चलती। इसके साथ ही सवाल किया कि अगर लाटरी नहीं चलती तो ये लूट कहां हो रही है। जारी किए गए वीडियो में लाटरी चलाने वाले लोग कहते हैं कि हम गरीब आदमी हैं, हमारे साथ ऐसा व्यवहार न करो। काफी देर तक ये लोग लाटरी की दुकान में काम करने वाले लोगों को धमकाते हैं और पैसा लूटकर जेबों में भर लेते हैं। लूट से पहले शटर नीचे गिरा दिया जाता है। लूटी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

शीतल अंगुराल ने लगाए कई आरोप

जालंधर की पुलिस और सरकार चलाने वाले नेताओं ने ईमानदारी का एक और कारनामा किया है। मैंने कहा था कि आपके साथ शाम 7 बजे वीडियो शेयर करूंगा। इसके लिए लेट हो गया हूं। मैं आपको बताऊंगा कि जालंधर की पुलिस किस तरह काम कर रही है। यहां दड़ा-सट्टा, माफिया चरम पर है। जालंधर शहर में एक एमएलए की कुर्बानी ली जा चुकी है। जालंधर शहर में कौन-कौन लाटरी चलाते थे, पैसे लेते थे, वे बेनकाब हो चुके हैं। जालंधर की पुलिस को मैं इसलिए नाकाम कह रहा हूं कि इन कामों से सारे लोग बदनाम होते हैं। मैंने कई बार लाटरी के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे नीचा दिखाने के लिए मेरे घर के बाहर लाटरी की दुकान खुलवा दी गई।  ये कौन से लोग हैं जो लाटरी चला रहे हैं। लोगों को लालच में डाला जा रहा है। 10-10 रुपए में लोगों को और उनके घरों को बर्बाद किया जा रहा है। जालंधर की पुलिस सोई हुई है। इनके सामने गली-गली में लाटरी स्टाल चल रहे हैं। गैंगस्टर लोगों को कॉल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *