जालंधर, 1 दिसंबर 2024 –1 दिसम्बर को 66 के.वी. मकसूदां और फोकल प्वाइंट सब-स्टेशन में मुरम्मत कार्य के कारण कई फीडरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 11 के.वी. भगत सिंह कालोनी, गोपाल नगर, बस्ती दानिशमंदा, शांति विहार, ग्रेन मार्केट, गुलाब देवी आदि फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। वहीं, 11 के.वी. सलेमपुर फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
इस दौरान रत्न नगर, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, अमन नगर, शांति विहार, भगत सिंह कालोनी, मोती नगर, फ्रेंड्स कालोनी, चक्क जिंदा, रोज पार्क और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। इसके अलावा, 66 के.वी. फोकल प्वाइंट से जुड़े 11 के.वी. मोहनदास नगर फीडर की सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे मोहनदास नगर, सलेमपुर मुसलमाना, अमृत विहार, विनस वैली, तरलोक एवेन्यू और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित होगी।
