जालंधर 23 अक्टूबर 2025 : त्यौहारों के बाद पॉवरकॉम द्वारा मुरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है ताकि बिजली सप्लाई को निर्विद्दन सुरचारू बनाया जा सके। इसी क्रम में विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत आते इलाकों में पैट्रोलिंग करवाई जाएगी व अगले सप्ताह तक मुरम्मत का कार्य होगा, जिसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
इसी क्रम में 23 अक्तूबर को शहर के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेंगी। 132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन के 11 के.वी. लाजपत नगर फीडर के अन्तर्गत आते जिमखाना क्लब, लाजपतनगर/मार्कीट व आसपास के इलाके सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित होंगे। 66 के.वी. टी.वीय सैंटर से चलते 11 के.वी. न्यू अशोक नगर के अन्तर्गत आते तेज मोहन नगर की नंबर 1 से 7 अड्डा बस्ती शेख, मनजीत नगर, चिट्टा स्कूल, तरखाना मोहल्ला व आसपास के इलाके सुबह साढ़े 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखे जाएंगे। अर्बन एस्टेट से चलके 11 के.वी. गीता मंदिर फीडर के अन्तर्गत आते ज्योति नगर, इंकम टैक्स कालोनी, सत करतार नगर, न्यू जवाहर नगर, शंकर गार्डन, रिशी नगर के इलाके सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।इसी तरह से बबरीक चौक सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. बस्ती दानिशमंदा की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी, जिसके कर्ण एंकलेव बस्ती दानिशमंदा व मार्कीट, रसीला नगर, गाखला रोड व आसपास का इलाका प्रभावित रहेगा।
