जालंधर 08 अगस्त 2025 : स्वतंत्रता दिवस के मौके अब सुबह, दोपहर तथा रात को पुलिस के स्पैशल नाके लगने शुरु हो गए है। इतना ही नही पुलिस अधिकारी भी फील्ड में उतर चुके है। देर रात पटेल चौक के पास ए.डी.सी.पी इंड्रस्ट्रियल सिक्योरिटी नवजोत सिंह संधू उनके रीडर परमजीत सिंह ने संदिध लोगों से पूछताछ करने के साथ वाहनों की चैकिंग भी की। पुलिस अधिकारी नवजोत सिंह संधू ने देर रात तक बिना मतलब के घूमने वाले युवकों को चेतावनी भी दी कि देर रात तक घूमना गलत है। वह अपने घर रहे क्योकि बिना मतलब घूमने पर आवारागदी का केस भी पुलिस दर्ज कर सकती है।

वही उन्होंनें पी.सी.आर. टीमों को भी रात को गश्त करने व हूटर मारने को कहा, उनका कहना था कि चोर, लूटेरे पुलिस का हूटर सुनकर भाग जाते है और वारदात नही घटित होती।
दिन में लगा स्पैशल नाका : पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर
इधर दोपहर के समय ट्रांसपोर्ट नगर के बाहर मेन हाईवे रोड पर बाहरी राज्यों से आने वाली संदिग्ध वाहनों की भी चैकिंग खुद ए.सी.पी गगनदीप सिंह घुम्मण व थाना 8 के एस.एच.ओं यादविंदर सिंह करते नजर आए। ए.सी.पी गगनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों के चलते महानगर में पूरी चैकिंग अभियान जोरों से चल रहा है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसलिए पुलिस खास तौर पर दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रही है, लोग भी पुलिस का साथ दे और संदिग्ध सामान तथा संदिग्ध दिखने वाले लोगों की पुलिस कट्रोल पर जानकारी दे।

