• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर पुलिस का हैरान करने वाला कारनामा, घर से 40 किलोमीटर दूर खड़ी स्कूटी का चालान

पंजाब 29 सितंबर 2025: पंजाब पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने वाली जालंधर पुलिस ने हाल ही में ऐसा कारनामा कर दिया जिसने इलाके में चर्चा छेड़ दी है। दरअसल, जालंधर पुलिस ने 40 किलोमीटर दूर महितपुर कस्बे में खड़ी एक स्कूटी का चालान काट दिया।

जानकारी के अनुसार, जालंधर पुलिस ने शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर एक दोपहिया वाहन का चालान काटा, लेकिन चालान असली वाहन मालिक की जगह महितपुर की एक महिला के नाम पर भेज दिया। महिला को सूचित किया गया कि उनकी स्कूटी (नंबर PB 08 FN 7558) ने जालंधर शहर में नियम तोड़ा है, जिसके लिए 500 रुपये का चालान आरटीओ ऑफिस में जमा करवाना होगा। मिडिया से बातचीत में पूजा नारंग, पत्नी सनी सेतिया निवासी मॉडल टाउन कॉलोनी, थाना महितपुर ने बताया कि उन्हें 25 सितंबर की शाम को यह मैसेज मिला। वह हैरान रह गईं क्योंकि उनकी स्कूटी हमेशा घर पर रहती है और वह कभी महितपुर से बाहर लेकर नहीं गईं। परिवार से बात करने पर सभी भी अचंभित रह गए कि घर पर खड़ी स्कूटी का चालान कैसे हो गया।

उन्होंने तुरंत महितपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने 112 से बात की, लेकिन उन्होंने भी कहा कि चालान उन्होंने नहीं काटा। बाद में ऑनलाइन जांच करने पर पता चला कि जालंधर पुलिस के एएसआई बलजिंदर सिंह ने यह चालान काटा है। फोटो में स्कूटी का नंबर PB 08 FN 7658 दिखाई दे रहा था, लेकिन गलती से चालान PB 08 FN 7558 के नाम पर कर दिया गया। पूजा नारंग ने कहा कि जालंधर पुलिस की यह बड़ी गलती है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अफसर पर कार्रवाई हो और चालान तुरंत रद्द किया जाए। इस मामले पर एसपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने कहा कि संभव है कोई तकनीकी गलती हुई हो। अगर किसी को परेशानी आई है तो वे उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। जांच के बाद मौके पर ही चालान को सही कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *