• Fri. Dec 5th, 2025

शादी के दौरान जालंधर पुलिस की छापेमारी, लोगों में दहशत

जालंधर 03 सितम्बर 2024 : बालाचोर में चल रहे शादी समारोह में रेड करके जालंधर पुलिस ने कन्नू गुज्जर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस ने लव नाम के युवक को गिरफ्तार किया था जिसके बाद कन्नू गुज्जर को नामजद किया गया था। 

काफी समय से कन्नू गुज्जर को पुलिस ढूंढ रही थी लेकिन बीती देर रात उसे बलाचोर से काबू कर लिया गया। उधर सूत्रों की माने तो जेल से छुट्टी पर आए अमन फतेह गैंग को बढ़ावा देने के लिए एक गलियारा अमन फतेह गैंग के विरोधियों को पकड़-पकड़ कर जेल में फैंकने का काम करवा रहा है। इसके पीछे एक ट्रांसपोर्टर का बड़ा हाथ है जिसकी कुछ साल पहले उसी के कारनामे करके उसी के ऑफिस में छित्तर परेड भी की गई थी। फिलहाल कन्नू गुज्जर की गिरफ्तारी को लेकर अभी पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *