पंजाब 21 अगस्त 2024 : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा सुबह ही सख्ती बढ़ा दी गई है। भारत बंद के दौरान जालंधर के प्रमुख चौराहों को बंद करने के लिए सड़क पर बैठे लोगों को पुलिस ने उठा दिया है। जानकारी के अनुसार जालंधर के पठानकोट चौक में लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को बंद करने का पुलिस ने विरोध किया और धरने को उठवाया।
इसे लेकर पुलिस ने कहा कि अगर लोगों को धरना देना है तो वह सड़कों के किनारे दें न कि सड़कों के बीच में। पठानकोट चौक पर धरना देने से अमृतसर दिल्ली हाइवे पर लंबा जाम लग गया। जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो प्रदर्शनकारी कुछ समय के लिए उठे और इसके बाद दोबारा सड़क पर बैठ गए।
