जालंधर 09 दिसंबर 2025 : नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग विभाग ने पॉश कॉलोनी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में गलियों और सड़कों पर लगाए गए अवैध गेटों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए क्षेत्र के निवासियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। निगम टीम की ओर से ये नोटिस सीधे संबंधित गेटों पर भी चस्पां किए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कालोनी की गलियों में लगाए गए ये गेट पूरी तरह अवैध हैं और इनके लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई। निगम ने निवासियों से कहा है कि यदि उन्होंने किसी भी प्रकार की परमिशन ली है तो उसकी प्रति 3 दिन के भीतर निगम कार्यालय में जमा करवाई जाए।
निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा में अनुमति पत्र प्रस्तुत न करने पर नगर निगम एक्ट के तहत अवैध गेटों पर कार्रवाई की जाएगी। निगम ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी कालोनी निवासियों की होगी। नगर निगम की इस कार्रवाई को इलाके में तेजी से चर्चा का विषय माना जा रहा है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
