जालंधर 23 अक्टूबर 2025 : पंजाब के जालंधर में, जग्गू चौक पर स्थित इंडिया ज्वैलर्स के मालिक ने महिला पर सोना चोरी करने का आरोप लगाया है। चोरी के आरोप के बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ। वहीं, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

चोरी की सूचना मिलने पर थाना-2 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार के बयानों के आधार पर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। मौके पर पहुंची लेडीज पुलिस ने महिला के कब्जे से तंबाकू, लाइटर और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए। इसके बाद महिला को काबू कर थाने ले जाया गया।
थाना-2 के एएसआई गोपाल ने बताया कि उन्हें इंडिया ज्वैलर्स की दुकान से दुकानदार चंद्रमोहन ने ग्राहक द्वारा गहने चोरी किए जाने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए। हालांकि, सोने की बालियां अभी तक बरामद नहीं हुई हैं। पुलिस ने बताया कि दुकानदार के बयानों के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। महिला से थाने में जनता से पूछताछ की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
