• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर: रैणक बाजार से गायब हुआ कपड़ा व्यापारी बुक्की, विदेश तक पाए गए सुराग

जालंधर 27 सितंबर 2025रैणक बाजार के कपड़ा व्यापारी बुक्की अब खुद के काले धंधे सामने आने के बाद दुकान के पीछे बन रही अवैध इमारत का काम रुकवा कर बाजार से गायब हो गया है। पूरा दिन कपड़ा व्यापारी व उसके भाई के काले धंधे की चर्चा बाजार में चर्चित रही। बुक्की व उसके साथियों की अब चिंता बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि जल्द ही अलग अलग विभाग बुक्की के काले धंधों से पर्दा उठाने के लिए जांच खोल सकते हैं।

उधर भरोसेमंद सुत्रों की मानें तो इस बुक्की ने मैचों पर सट्टा लगवाने के लिए पंटरों में अपने नेट अकाउंट बेच रखे हैं। यह नेट अकाउंट (ऑन लाइन गैमिंग एप) जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब भर में फैल चुके हैं जिसे वह खुद भी अपरेट कर सकता है। नजीता यह है कि उसकी मर्जी से नेट अकाउंट खरीदने वाला पंटर सौदा जीत ही नहीं सकता। दरअसल यह लोग पहले तो पंटरों को जीता देते हैं लेकिन जब वह और जीतने की कोशिश करते हैं तो नेट अकाउंट से छेड़खानी करके वह जीते हुए पैसों की डबल रकम पंटर को हरा देते हैं। इसके तार विदेश तक फैले हुए हैं। 

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&client=ca-pub-7954239542339456&output=html&h=280&adk=3936048838&adf=1937840187&pi=t.aa~a.1535552498~i.2~rp.4&w=914&fwrn=4&fwrnh=100&lmt=1758952406&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&plas=128x567_l%7C164x567_r&sem=mc&pwprc=1901763084&ad_type=text_image&format=914×280&url=https%3A%2F%2Fpunjab.punjabkesari.in%2Fpunjab%2Fnews%2Frainak-bazar-cloth-merchant-bookie-case-2219369&fwr=0&pra=3&rh=200&rw=913&rpe=1&resp_fmts=3&wgl=1&fa=27&uach=WyJXaW5kb3dzIiwiMTAuMC4wIiwieDg2IiwiIiwiMTQwLjAuNzMzOS4xMjgiLG51bGwsMCxudWxsLCI2NCIsW1siQ2hyb21pdW0iLCIxNDAuMC43MzM5LjEyOCJdLFsiTm90PUE_QnJhbmQiLCIyNC4wLjAuMCJdLFsiR29vZ2xlIENocm9tZSIsIjE0MC4wLjczMzkuMTI4Il1dLDFd&abgtt=13&dt=1758952406783&bpp=3&bdt=3509&idt=3&shv=r20250924&mjsv=m202509230101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D63ca8aecb0808cf4%3AT%3D1755408360%3ART%3D1758952395%3AS%3DALNI_MZrG5_4EENPaMwYdyFZVtq350hoSA&gpic=UID%3D000011817b1e88a8%3AT%3D1755408360%3ART%3D1758952395%3AS%3DALNI_MbuBj0tODc90yZQaGcNRypBl4zgWw&eo_id_str=ID%3D1a79964898f8eaf2%3AT%3D1753580663%3ART%3D1758952395%3AS%3DAA-AfjYfhT16K3uwjM-NNK-kiw2L&prev_fmts=728×90%2C0x0&nras=3&correlator=7836860438996&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=3&u_h=900&u_w=1600&u_ah=860&u_aw=1600&u_cd=24&u_sd=1&dmc=8&adx=168&ady=1220&biw=1585&bih=721&scr_x=0&scr_y=0&eid=31094693%2C31094857%2C42533294&oid=2&pvsid=6863852019570744&tmod=519734602&uas=0&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fpunjab.punjabkesari.in%2F&fc=384&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C1600%2C0%2C1600%2C860%2C1600%2C721&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&td=1&tdf=2&psd=W251bGwsW251bGwsbnVsbCxudWxsLCJkZXByZWNhdGVkX2thbm9uIl0sbnVsbCwzXQ..&nt=1&ifi=14&uci=a!e&btvi=2&fsb=1&dtd=12

हालांकि बस स्टैंड वाला बुक्की भी इसके साथ जुड़ा हुआ है। सुत्रों ने दावा किया है कि कपड़ा व्यापारी बुक्की हवाले के जरीए सट्टे के सारे पैसों का लेनदेन करता है जिसमें उसकी मदद हैंडलूम वाला करोबारी कर रहा है। कपड़ा व्यापारी भाई अब खुद की भी बुक लगवाते हैं जिसमें लाखों-करोड़ों के दावों का खेल खेला जाता है। आने वाले दिनों में जैसे ही कपड़ा व्यापारी की जांच खुली तो उसकी प्रापर्टी इत्यादि सभी जांच के घेरे में आएंगी जो उसने मैचों पर सट्टा लगवा कर बनाई हैं। 

चाइना डोर कारोबारी बुक्की का भी पार्टनर रहा है कपड़ा व्यापारी

सुत्रों ने बताया कि रैणक बाजार का कपड़ा व्यापारी बुक्की चाइना डोर का काम करने वाले बुक्की का भी पार्टनर रह चुका है। इससे पहले कपड़ा व्यापारी पंटरी करता था जिसमें उसका नुकसान हुआ तो वह खुद बुक्की बन गया और फिर उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। हालात यह बन गए कि पंटर धीरे धीरे हारते गए और अपने हाथ व दिमाग की कला से वह करोड़ों रुपए मैचों में जीतता गया। जल्द ही इस कपड़ा व्यापारी के काले धंधे और भी प्रमुखता से खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *