जालंधर 12 नवम्बर 2024 : बुकियों की मारपीट और धमकियों मिलने के बाद गायब हुए पंटर का 6 दिनों के बाद भी सुराग नहीं लग सका है। वहीं इस मामले में निजात्म नगर के एक बुकी का कारनामा भी सामने आया है जिसने चश्मे वाले बुकी के साथ मिल कर पंटर से बुरी तरह मारपीट तो की ही थी। इसके अलावा पंटर के कपड़े उतार कर उसके गुप्तांगों पर भी लातें मारी थीं।
बताया जा रहा है कि चश्मे वाले बुकी ने पंटर की मारपीट करके कपड़े उतरवाए थे और निजात्म नगर के बुकी ने उसके गुप्तांगों पर लातें मारी थी और पैसे न देने की सूरत में एक नेता का नाम लेकर झूठा केस दर्ज करने की धमकियां दी थी। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि पंटर खुद गायब हुआ है या फिर बुकियों ने उसे गायब कर दिया। पंटर के जान-पहचान वाले भी उसकी तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं लग सका है।
बता दें कि चश्मे वाले बुकी और निजात्म नगर के बुकी ने जालंधर के ही एक पंटर पर 60 लाख रुपए का कर्जा चढ़ा दिया था। पंटर पहले से ही सब कुछ बेच चुका था जिसके बाद वह चंडीगढ़ भाग गया था। जैसे ही चश्मे वाले बुकी और निजात्म नगर वाले बुकियों को उसकी लोकेशन पता लगी तो साथ में बदमाश लेकर वह चंडीगढ़ पंटर के ठिकाने पहुंच गया जहां पर जाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दीं। बाद में पता लगा कि पंटर गायब हो गया है जबकि उसका मोबाइल बुकियों के पास ही था।
