जालंधर 28 अक्टूबर 2025 : पावरकॉम के चौगिट्टी सब-स्टेशन के पीछे पड़ती अंबेडकर नगर वाली जमीन के संबंध में कोर्ट में चल रही कार्रवाई के दौरान आंबेडकर नगर के लोगों को 14 नवम्बर तक राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन का केस पावरकॉम जीत चुका है और अपील का फैसला भी पावरकॉम के पक्ष में हो चुका है।
उक्त जमीन को खाली करवाने को लेकर 3 अक्तूबर को कार्रवाई होनी थी लेकिन त्यौहारों व अन्य कारणों के चलते उक्त कार्रवाई की अगली तारीख 27 अक्तूबर की डाली गई थी। बताया जा रहा है कि अब इस केस में अगली तारीख 14 नवम्बर की पड़ी है।

पावरकॉम से संबंधित उक्त जमीन पर सैंकड़ों घर बने हुए है और विभाग को जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जानी है। इसके लिए पुलिस बल के साथ कब्जा लेने के लिए बड़ी कार्रवाई होने के आसार बन रहे हैं।
बुल्डोजर चलने व बड़ी कार्रवाई के अंदेशे के चलते अंबेडकर नगर के लोग सहमे हुए हैं और स्थानीय लोगों का कहना है कि वह 70-80 सालों से यहां पर बसे हुए है, यदि जमीन खाली करवाई गई तो वह कहां जाएंगे? अब देखना होगा कि इस संबंध में अगली कार्रवाई क्या होती है लेकिन लोगों के दिलों में खौफ साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
