फिरोजपुर 26 अगस्त 2024 : केंद्रीय जेल फिरोजपुर में सहायक सुपरिंटेंडेंट के नेतृत्व में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिसे लेकर 4 हवालातीयों के खिलाफ थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि जेल के अधिकारियों द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखती जानकारी में बताया गया है कि तलाशी अभियान के दौरान हवालाती बलजीत सिंह, हवालाती बलजिंदर सिंह, हवालाती सतनाम सिंह और हवालाती विजय से 4 टच स्क्रीन और 2 कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
