• Fri. Dec 5th, 2025

हाथों की उंगलियों पर बाल आना शुभ या अशुभ? जानें सामुद्रिक शास्त्र का रहस्य

12 जून 2025 : हमारा शरीर कई रहस्यों को अपने भीतर समेटे हुए है. शरीर के हर अंग का अपना एक अलग महत्व होता है. चाहे वह चेहरे की रेखाएं हों, माथे की बनावट हो, हाथ की हथेली हो या उंगलियों पर आने वाले बाल. सामुद्रिक शास्त्र, जो शरीर की बनावट और चिन्हों के माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य को पढ़ने की विद्या है, उसमें हाथों की उंगलियों और अंगूठे पर बाल आने को भी विशेष संकेत माना गया है. यह कोई सामान्य बात नहीं मानी जाती. अगर आपकी उंगलियों या अंगूठे पर बाल उगते हैं, तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन में कुछ विशेष संभावनाएं, चेतावनियां या बदलाव आने वाले हैं. इसे नजरअंदाज करना समझदारी नहीं मानी जाती. आइए ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी से इस बारे में जानते हैं.

क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इंसान के शरीर पर जहां-जहां अनावश्यक बाल उगते हैं, वहां कुछ ना कुछ गहरा संकेत छुपा होता है. खासतौर पर हाथों की उंगलियों और अंगूठे पर अगर बाल हैं, तो यह कुछ खास बातों की ओर इशारा करता है.

1. तेज बुद्धि और सूक्ष्म दृष्टि
ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार जिन लोगों की उंगलियों या अंगूठे पर बाल होते हैं, वे बहुत गहरे सोचने वाले और तेज बुद्धि वाले होते हैं. इनकी निर्णय लेने की क्षमता आम लोगों से बेहतर होती है.

2. गुप्त ज्ञान की रुचि
ऐसे लोग गूढ़ रहस्यों और गुप्त विद्याओं की ओर आकर्षित होते हैं. इन्हें ज्योतिष, तंत्र, मन्त्र, आयुर्वेद, वास्तु और दर्शन जैसी विद्याओं में रुचि होती है. इनका मन हमेशा कुछ जानने और खोजने में लगा रहता है.

3. साहसी लेकिन भावुक
इनकी पर्सनालिटी दोहरी होती है. एक तरफ ये बाहर से बहुत साहसी और कठोर दिखते हैं, लेकिन अंदर से भावुक और संवेदनशील होते हैं. ये अपने परिवार और करीबियों के लिए बहुत समर्पित रहते हैं.

4. धन और पद की प्राप्ति
हाथों की उंगलियों पर बाल होना धन और पद के योग का भी संकेत है. ये लोग जीवन में धीरे-धीरे सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं और इनका समाज में अच्छा स्थान बनता है.

5. चेतावनी का संकेत भी
हालांकि यह शुभ संकेत माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यह चेतावनी भी होती है. अगर अचानक अंगूठे या उंगलियों पर बाल आने लगे हों, तो यह दर्शाता है कि जीवन में कोई बड़ा निर्णय लेने वाला समय आ गया है या मानसिक दबाव बढ़ सकता है. ऐसे समय में ध्यान और एकांत साधना लाभकारी हो सकती है.

किस अंगुली पर बाल और उसका विशेष संकेत

  • तर्जनी (First finger): नेतृत्व क्षमता का प्रतीक. ऐसे लोग स्वाभाविक लीडर होते हैं.
  • मध्यमा (Middle finger): धर्म, नीति और न्याय से जुड़ी होती है. इस पर बाल होना दर्शाता है कि व्यक्ति न्यायप्रिय और कर्मठ होता है.
  • अनामिका (Ring finger): कला, सौंदर्य और रचनात्मकता से जुड़ी होती है. इस पर बाल होने से व्यक्ति क्रिएटिव होता है.
  • कनिष्ठा (Little finger): संवाद और व्यापार का संकेत देती है. इस पर बाल होने से व्यक्ति को व्यापार या भाषा से संबंधित क्षेत्रों में लाभ होता है.
  • अंगूठा (Thumb): इच्छाशक्ति और आत्मबल का संकेत. अंगूठे पर बाल होना दिखाता है कि व्यक्ति बहुत दृढ़ निश्चयी होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *