17 मई 2025 : विदेशी शराबों का भी खूब चलन है लेकिन अक्सर यह सुनने को मिलता है कि हरियाणा में बनने वाली शराब पीने के बाद नशा नहीं होता। तो आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है?
दरअसल ऐसा कोई वैज्ञानिक या आधिकारिक दावा नहीं है कि हरियाणा ब्रांड की शराब पीने के बाद नशा नहीं होता। शराब का असर हर व्यक्ति पर अलग-अलग हो सकता है। यह कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य, वजन और पीने की आदतें शामिल हैं।
शराब पीने के बाद उसका असर मुख्य रूप से उसमें मौजूद एल्कोहल की मात्रा पर निर्भर करता है। जिस शराब में एल्कोहल की मात्रा जितनी ज्यादा होगी उसका नशा उतना ही तेज होगा। विभिन्न प्रकार की शराबों में एल्कोहल की मात्रा अलग-अलग होती है चाहे वह हरियाणा में बनी हो या कहीं और। इसके अलावा आपके शरीर की स्थिति भी नशे पर असर डालती है। अगर आपका शरीर डिहाइड्रेटेड है (पानी की कमी है) तो शराब का नशा जल्दी और ज्यादा हो सकता है। वहीं अगर आपने खाने से पहले या खाने के दौरान शराब पी है तो नशे का असर थोड़ा कम हो सकता है क्योंकि खाना एल्कोहल के अवशोषण को धीमा कर देता है।
