हरियाणा 25 नवम्बर 2024 : आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी शुरू हो गई है। इस नीलामी में हरियाणा के जींद के स्पिनर युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।
बता दें युजवेंद्र चहल ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बनकर नया रिकॉर्ड बनाया है। IPL 2024 में चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, जिसमें चहल ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर उन्होंने 2013 में अपने डेब्यू के बाद से 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के अलावा चहल 2018 से दिल्ली में इनकम टैक्स सब-इंस्पेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल का सफर
हरियाणा के जींद में जन्मे युजवेंद्र चहल ने 4-5 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। युजवेंद्र अपने पिता एडवोकेट कृष्ण कुमार को अपना पहला गुरु मानते हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न से प्रेरित होकर, चहल की मुलाकात 2012 में आईपीएल के दौरान वॉर्न से हुई। इस बातचीत ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने के उनके सपने को हवा दी।
