गुड़गांव, 26 अगस्त 2025 : सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंसिया सोसाइटी से दूसरी सोसाइटी को पानी और बिजली की लाइन के लिए रास्ता देने के मामले को अब प्रशासन ने अपने अधीन ले लिया है। जिला रजिस्ट्रार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे मामले की ही नहीं बल्कि वर्तमान आरडब्ल्यूए द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जांच के लिए एक जांच अधिकारी विपिन चोपड़ा को नियुक्त किया है। 45 दिन में जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट को आला अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे जिसके बाद आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
आरडब्ल्यूए के खिलाफ यह जांच स्थानीय लोगों द्वारा दी गई शिकायत पर की जा रही है। लोगों का आरोप है कि वर्तमान आरडब्ल्यूए ने अवैध रूप से आइरियो बिल्डर को बिजली और पानी की लाइन डालने का एग्रीमेंट कर लिया। जबकि आरडब्ल्यूए इस एग्रीमेंट को करने में सक्षम ही नहीं है। इस एग्रीमेंट को करने से पहले स्थानीय लोगों की सहमति लेना भी आरडब्ल्यूए प्रधान ने जरूरी नहीं समझा। आरोप है कि इस एग्रीमेंट की ऐवज में आरडब्यूए प्रधान और आइरियो बिल्डर के बीच आर्थिक डील भी हुई जिसे स्थानीय लोगों से छिपाया गया। सोसाइटी के लोगों से आरडब्ल्यूए द्वारा फीस तो ली जा रही है, लेकिन सोसाइटी के हालात बद से बदतर कर दिए गए हैं।
