चम्बा 30 अक्टूबर 2024 : चम्बा शहर के साथ ओबड़ी में तलवार व हथियार लेकर दुकान के सामने आकर मारपीट की धमकी देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर चौकी की पुलिस ने ओबड़ी में दुकानदार की शिकायत पर घटनास्थल पर जाकर नक्शा बनाकर मामले की गहनता से जांच की। वहीं ओबड़ी चौक के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला, जिसमें पाया गया कि 2 गाड़ियां ओबड़ी से वापसी करने के बाद मंगला की तरफ गई थी। वहीं गाड़ी में सवार होने से पहले उनके हाथ में हथियार भी थे।
जांच के लिए पहुंची पुलिस की टीम से लोगों ने इस बारे में गहनता से जांच करने की मांग की। गौरतलब है कि बीते शनिवार देर राम को दुकानदार सुनील कुमार ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान पर था। इस दौरान उसकी दुकान के पास 2 गाड़ियां रुकी तथा उसमें से कुछ लोग तलवार व अन्य हथियार लेकर निकले जिसके बाद उसने डर के कारण दुकान को बंद कर दिया। इस दौरान तलवार हाथ में लिए एक युवक ने तलवार को जमीन पर पटका और जान से मारने की धमकी भी दी।
जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़ंकप मच गया। दुकानदार ने अगर दुकान को बंद नहीं किया होता तो उसके साथ अनहाेनी घटना हो सकती थी। इससे पूर्व भी सुनील कुमार को जान से मारने की धमकी कई बार कुछ लोगों के द्वारा दी गई है जिसके बारे में जांच चल रही है। उधर एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम ने मौके पर घटना के साक्ष्य जुटाए हैं।
