• Sat. Dec 6th, 2025

IndiGo सेवाएं धीरे-धीरे पूरी तरह बहाल, Delhi Airport ने जारी की नई महत्वपूर्ण एडवाइजरी

06 दिसंबर 2025 : दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लगातार चार दिनों तक इंडिगो (IndiGo) फ्लाइट ऑपरेशंस में रही अव्यवस्था (Disruption) के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घोषणा की है कि सेवाएं अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं और सामान्य (Normal) हो रही हैं।

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक एडवाइजरी (Advisory) जारी की। एडवाइजरी में कहा गया है, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थोड़ी देर की रुकावट के बाद इंडिगो की फ्लाइट ऑपरेशन अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं और नॉर्मल हो रहे हैं।” यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ने एक अहम अपील भी की है: “कृपया घर से निकलने से पहले अपनी बुकिंग और फ्लाइट का स्टेटस (Flight Status) चेक कर लें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *