• Fri. Dec 5th, 2025

इंडिगो विमान के कॉकपिट विंडशील्ड में फिर आया क्रैक, चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग

14 अक्टूबर 2025 :  तमिलनाडु के तूतीकोरिन से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E1607) में उड़ान के दौरान बड़ा हादसा टल गया। विमान के विंडशील्ड (सामने के शीशे) में अचानक दरार (crack) आ गई, जिसके बाद पायलटों ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सतर्कता बरतते हुए चेन्‍नई एयरपोर्ट पर लोकल स्टैंडबाय घोषित किया।

विमान में कुल 75 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि किसी यात्री को चोट नहीं आई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,“कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी। पायलटों ने सावधानीपूर्वक फ्लाइट को सुरक्षित उतारा। यह पूरी तरह से एक ‘प्रिकॉशनरी लैंडिंग’ (सावधानीपूर्वक उतराई) थी।”

जांच शुरू, तकनीकी कारणों की आशंका

फिलहाल इस घटना की तकनीकी जांच (Technical Inspection) शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह दरार एयर प्रेशर, तापमान में अचानक बदलाव या माइक्रो-फटीग (micro fatigue) के कारण हो सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि अंतिम कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

चार दिन में दूसरी घटना

यह चार दिनों में दूसरी बार है जब इंडिगो की एटीआर (ATR) विमान में ऐसा मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले मदुरै से चेन्नई जा रही इंडिगो की ATR फ्लाइट में भी इसी तरह विंडशील्ड में दरार पाई गई थी। उस समय भी फ्लाइट ने सुरक्षित लैंडिंग की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *