• Fri. Dec 5th, 2025

Indian Railways: यात्रियों के लिए जरूरी खबर

जम्मू 6 जनवरी 2025 जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन ने जम्मू से चलने वाली 30 ट्रेनों को रद्द किया है। सभी ट्रेनें 14 जनवरी तक रद्द की गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस (14662), बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस(14661), पठानकोट-उधमपुर (74909), उधमपुर-पठानकोट (74910), पठानकोट-उधमपुर (74907) और ट्रेन नंबर उधमपुर-पठानकोट (74906) 8 से 14 जनवरी तक रद रहेगी। इसके अलावा धनबाद-जम्मूतवी (03309) 11 जनवरी, जम्मूतवी-धनबाद (03310) 12 जनवरी, पटना-जम्मूतवी (12355) 7 से 11 जनवरी, जम्मूतवी-पटना(12356) 8 से 12 जनवरी, उधमपुर-कोटा (20986) 9 जनवरी, कोटा-उधमपुर (20985) और उधमपुर-दुर्ग (20847) 8 जनवरी, उधमपुर-दुर्ग (20848) 10 जनवरी, वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर (14612) 9 जनवरी, गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा (14611) 10 जनवरी, जम्मूतवी-तिरुपति (22705) 7 जनवरी, तिरुपति-जम्मूतवी (22706) 10 जनवरी, इंदौर-जम्मूतवी (22941) 13 जनवरी, जम्मूतवी-इंदौर (22942) 15 जनवरी, दुर्ग-जम्मूतवी (12549) 7 जनवरी, जम्मूतवी-दुर्ग (12550) 9 जनवरी, सूबेदारगंज-उधमपुर (22431) 7 व 11 जनवरी, उधमपुर-सूबेदारगंज (22432) 8 और 12 जनवरी, कोटा-कटरा (19803) 11 जनवरी, कटरा-कोटा (19804) और कामख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (15655) 12 जनवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस (15656) 15 जनवरी, नई दिल्ली-कटरा (22439) और कटरा-नई दिल्ली (22440) 9 से 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।

वहीं जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन (12414) 8 जनवरी को एक घंटा 45 मिनट की देरी से और जम्मूतवी-गुवाहाटी (15652) 8 जनवरी को 3 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गांधीनगर-जम्मूतवी (19223) 7 से 13 जनवरी तक और जम्मूतवी-गांधीनगर (19224) 8 से 14 जनवरी तक पठानकोट स्टेशन से और साबरमती-कटरा (19415) 12 जनवरी और कटरा-साबरमती (19416) 14 जनवरी को फिरोजपुर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

वहीं कुछ को अन्य स्टेशनों से वापस किया जाएगा। जम्मू-उधमपुर-कटड़ा तक चलने वाली डी.एम.यू. को भी रद्द किया गया है और अब स्वराज और मालवा ट्रेनें स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटे स्टेशनों पर भी ठहराव करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *