• Fri. Dec 5th, 2025

इस्लामाबाद हमले पर भारत का पलटवार: पाकिस्तान को मिली कड़ी फटकार

12 नवंबर 2025 : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले को भारत से जोड़ने वाले आरोपों को भारत ने मंगलवार को पूरी तरह निराधार बताकर अस्वीकार कर दिया है। भारत ने इसे पाकिस्तान के “भ्रमित” नेतृत्व की ओर से झूठी कहानियां गढ़ने की एक तयशुदा रणनीति करार दिया। पाकिस्तानी राजधानी में एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद शहबाज शरीफ ने इस वारदात में “भारतीय समर्थन से सक्रिय समूहों” के शामिल होने का आरोप लगाया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत ऐसे निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है। उन्होंने कहा, “यह पाकिस्तान की एक पुरानी और आजमाई हुई चाल है कि वह अपने देश में जारी सैन्य-प्रेरित संवैधानिक उलटफेर और सत्ता पर कब्जे से अपने नागरिकों का ध्यान भटकाने के लिए भारत के विरुद्ध झूठी कहानियां गढ़े।”

प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय वास्तविकता से भली-भांति परिचित है और पाकिस्तान के ऐसे हताश करने वाले भटकाने वाले हथकंडों से गुमराह नहीं होगा। इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के संबंध में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि हमलावर अदालत परिसर में घुसना चाहता था लेकिन असफल होने पर उसने इमारत के द्वार के पास पुलिस वाहन के निकट विस्फोट कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *