02 नवंबर 2025: एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ए (India A) एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान ए (Pakistan A) के खिलाफ मैदान में उतरने जा रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने आगामी राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से दोहा (कतर) में होगी, और इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी।
ग्रुप-ए में फिर आमने-सामने भारत और पाकिस्तान
टूर्नामेंट को दो ग्रुपों में बांटा गया है —
- ग्रुप ए: भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई, ओमान
- ग्रुप बी: श्रीलंका ए, अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग
दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 16 नवंबर को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। यह मैच दोहा क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, जहां पहले ही सुरक्षा और दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
भारत ए टीम का पूरा शेड्यूल
भारत ए बनाम यूएई — 14 नवंबर, शाम 5 बजे
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए — 16 नवंबर, रात 8 बजे
भारत ए बनाम ओमान — 18 नवंबर, रात 8 बजे
सभी मुकाबले दोहा के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड्स में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप में दोनों ग्रुपों की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
- सेमीफाइनल मुकाबले: 21 नवंबर
- फाइनल मुकाबला: 23 नवंबर
टूर्नामेंट का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की देखरेख में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल का अनुभव देना और भविष्य के सितारों को तैयार करना है।
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत पर बढ़ा रोमांच
भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच यह भिड़ंत सिर्फ युवा खिलाड़ियों की परीक्षा नहीं, बल्कि दोनों देशों के भविष्य के सितारों की असली जंग मानी जा रही है। एशिया कप के रोमांचक मुकाबले के बाद अब क्रिकेट फैंस दोबारा इस ‘मिनी इंडिया-पाकिस्तान क्लैश’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
