जालंधर ,29 दिसंबर: शहर में चोरी लूट की वारदातें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। माई हीरा गेट के नजदीक एक ट्रक ड्राइवर को अज्ञात लुटेरे ने लूट लिया। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर रणजीत सिंह ने बताया कि वह एक ट्रांसपोर्ट का माल लोड कर कपूरथला ले जाने के लिए स्टेशन से निकला तो देखा कि तीन-चार लड़के उसका पीछा कर रहे हैं। जैसे ही वह माई हीरा गेट पहुंचा तो स्टेशन की तरफ से पीछे लगा एक लुटेरा ट्रक के ऊपर चढ़ गया, जिसे वह उतारने के लिए बाहर निकले तो उसने पत्थर मारने शुरू कर दिए। एक पत्थर उसके मुंह पर लगा और दूसरा से ट्रक का शीशा तोड़ दिया। रंजीत सिंह ने बताया कि उसका विरोध कर रहा था कि उसने धमकाया और उससे 7 हजार लूट कर फरार हो गया। इस दौरान उसने शोर मचाया मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसका पीछा कर उसे फाटक के नजदीक से पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को पकड़ कर थाने ले गई।
मौके पर पहुंचे समाज सेवक लक्की संधू ने बताया कि पुलिस की सख्ती के बावजूद लुटेरे वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने बताया कि शहर के मेन भीड़ भाड़ वाले बाजार में जिस तरह लुटेरे ने वारदात को अंजाम दिया, उससे पुलिस की सुरक्षा की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरे के साथियों को भी गिरफ्तार जल्द गिरफ्तार जाएगा। वहीं थाना तीन की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
