• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में गन पॉइंट पर वारदात, जांच में जुटी पुलिस

जालंधर 28 फरवरी 2025 : मकसूदां के नंदनपुर रोड पर स्थित पटेल नगर में तीन लुटेरों ने कबाड़ का काम करने वाले दुकानदार को बंधक बना गन प्वाइंट पर उससे कैश लूट लिया। आरोपियों ने दुकान में घुस कर पहले तो शटर डाउन किया और जब दुकानदार ने विरोध जताया तो उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख कर गोली मारने की धमकी दी, जिसके बाद दुकानदार के पास जितना भी कैश था उसने लुटेरों के आगे रख दिया। आरोपी जाते हुए दुकानदार राजेश कुमार के बाइक की चाबी और मोबाइल ले गए।

जानकारी देते पटेल नगर के ही रहने वाले राजेश कुमार पुत्र हीरा लाल ने बताया कि वीरवार की रात 8 बजे वह दुकान में था। इसी दौरान एक्टिवा पर 3 युवक दुकान के बाहर आकर रुके। दो युवक लोहा बेचने की बात करने लगे तो उसने मना कर दिया। एक युवक बाहर ही खड़ा था। देखते ही देखते दोनों ने शटर नीचे गिरा दिया और उससे मारपीट करके सब कुछ देने को कहा और गोली मारने की धमकी दी।

पीड़ित राजेश ने कहा कि उसने लुटेरों का विरोध भी किया लेकिन इसी बीच एक लुटेरे ने उस पर पिस्तौल तान दी और गोली चलाने की धमकी देने लगा। डर के मारे राजेश ने अपनी जेब से 5 हजार रुपए निकाल कर लुटेरों को दे दिए जबकि लुटेरों ने गल्ले में पड़े 800 रुपए भी निकाल लिए। लुटेरों ने राजेश का मोबाइल ले लिया। दोनों आरोपी जाते हुए राजेश के बाइक की चाबी भी ले गए ताकि वह उनका पीछा न कर पाए। लुटेरों के भागने के बाद राजेश ने शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर जा चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। राजेश ने कहा कि इससे पहले उसने उक्त लुटेरों को कभी नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *