• Tue. Jan 27th, 2026

हरियाणा के इस जिले में ड्रोन से डिलीवरी, मिनटों में मिलेगा सामान

गुरुग्राम 10 फरवरी 2025 : गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। स्काई एयर नाम की कपंनी ने शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलवाने का बीड़ा उठाया है। कंपनी ने रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए ड्रोन का सहारा लिया है। 

बता दें कि मेडिकल हब, आईटी और इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरे गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक होता जा रहा है, जिसके चलते सड़कों पर जाम अब आम हो गया है। शहरवासियों को जब रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में स्काई एयर नामक कंपनी ने लोगों को जाम से निजात दिलवाने और रोजमर्रा का सामान उनके घर और सोसायटी में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। 

7  मिनट में होगी सामान की डिलीवरी

कंपनी सामान को ड्रोन की मदद से सोसायटी में पहुंचा रही है। इससे लोगों को जाम के झाम से तो निजात मिलेगी ही साथ ही घर बैठे रोजमर्रा का सामान भी मिल जाएगा। 7 मिनट में डिलीवरी कर उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *