• Wed. Jan 28th, 2026

पटियाला में पुलिस कार्रवाई न होने से परेशान शिक्षक ने की आत्महत्या, 7 महीने पुरानी थी शिकायत

पटियाला 26 दिसंबर 2025 पंजाब के पटियाला से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना सदर क्षेत्र के गांव शेखुपुरा कंबोआ में रहने वाली 31 वर्षीय प्राइवेट स्कूल टीचर गुरजीत कौर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि गुरजीत कौर ने करीब 7 महीने पहले ससुराल पक्ष की प्रताड़ना को लेकर पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।

पुलिस ने मृतका के पिता के बयान और बरामद सुसाइड नोट के आधार पर पति सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में पति के दो दोस्त भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिन पर गुरजीत कौर को मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगे हैं। मृतका के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर अपने केस को लेकर मायूस रहती थी। सुसाइड नोट में गुरजीत कौर ने लिखा— “आज थक गई सबके साथ अच्छा करते-करते, हिस्से में धोखा, फ्रॉड और झूठ ही आया… अब लड़ने की हिम्मत नहीं रही।”

परिजनों के अनुसार, शिकायत के बाद 5-6 बार दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, लेकिन न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही मामले का समाधान निकल पाया। इससे गुरजीत कौर की परेशानी लगातार बढ़ती गई। वहीं महिला थाना पटियाला की इंचार्ज सरप्रीत कौर ने बताया कि ऐसे मामलों में पहले दोनों परिवारों की काउंसलिंग करवाई जाती है। जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद एक जिंदगी बचाई जा सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *