• Fri. Dec 5th, 2025

नारनौल सुसाइड केस में 1 आरोपी को भेजा जेल, दूसरा फरार…4 लोगों ने खाया था जहर

नारनौल 28 दिसंबर, 2024: छह दिन पहले तुर्कियावास मोड़ के पास थार गाड़ी में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले नारनौल के एक ही परिवार के चार सदस्यों के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार एक आरोपी को दो दिन के रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हालांकि, इस मामले में नामजद दूसरा आरोपी, जो नारनौल थाने के मुंशी का बेटा है, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रविवार रात नारनौल के गुरुनानकपुरा मोहल्ले के आशीष, उनकी पत्नी रूपेंद्र कौर, बेटा गगनदीप और अमनदीप ने थार गाड़ी में जहरीला पदार्थ खा लिया था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें अटेली अस्पताल ले जाया गया। पत्नी और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई। सोमवार को परिवार के मुखिया और मंगलवार को उनके छोटे बेटे ने दम तोड़ दिया।

गाड़ी से बरामद सुसाइड नोट में दो लोगों का जिक्र था, जिन्होंने पैसों को लेकर परिवार को परेशान किया। पुलिस ने सोमवीर पुत्र सत्यवीर (गुजरा की ढाणी निवासी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोमवीर ने बताया कि नारनौल के आशीष ने तीन महीने पहले 60 हजार और बाद में कुल 5 लाख रुपए उधार लिए थे। यह रकम चक्रवृद्धि ब्याज के कारण बढ़ रही थी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे नामजद आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *