• Fri. Dec 5th, 2025

खरालगढ़ में संतों और महापुरुषों की उपस्थिति में ज़मीन की सफाई और व्यवस्थाओं में तेजी

जालंधर 29 जनवरी 2025 : गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसाइटी रजि पंजाब के संतों महापुरुषों के आशीर्वाद से संत सर्वण दास जी बोहन जी के आशीर्वाद के तहत संत बाबा निर्मल दास जी, बाबा जोड़े प्रधान गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसाइटी रजि पंजाब, उनके साथ जनरल सेक्रेटरी संत इंदर दास जी शेखे, संत बाबा जगीर सिंह, संत बाबा धर्मपाल शेरगढ़, संत बाबा गुरमीत सिंह, संत बलकार सिंह, संत संतोक दास जी, बहन संतोष कुमारी नारि शक्ति फाउंडेशन भारत की प्रधान और संतों महापुरुषों और गुरु नाम लेवा संगतों की मौजूदगी में आज खरालगढ़ में खरीदी गई 36 एकड़ ज़मीन में 13 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी का प्रकाश दिवस मनाने के संबंध में सफाई अभियान चलाया गया और बाकी बची 36 एकड़ ज़मीन में से 5 एकड़ ज़मीन को पूरा करने और निशानदेही करने के लिए नंगल जिले रोपड़ और गरशंकर जिले हुशियारपुर के कन्नगो और पटवारियों को बुलाया गया था। ताकि गुरु रविदास महाराज जी के नाम की ज़मीन खरीदी गई को पूरा किया जा सके। 

आज संतों महापुरुषों को दोनों जिलों के सरकारी पटवारियों और सरकारी कन्नगों की मदद से यह पता चला कि पांच एकड़ ज़मीन पर किसी ने कब्जा किया हुआ है, और यह ज़मीन रोपड़ जिले में ही आ रही है। सरकार से यह मांग की गई कि हमें हमारी ज़मीन कब्जाधारियों से छुड़वाकर दी जाए, ताकि हम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर यहां भवन बना कर संगतों के हवाले कर सकें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *