• Fri. Dec 5th, 2025

अहम खबर: पंजाब सरकार देगी इन कर्मचारियों को जल्द Good News

पंजाब 30 अक्टूबर 2024 : पंजाब सरकार जल्द ही सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को खुशखबरी देने की तैयारी में है। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने विभाग के अधिकारियों को सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को नियमित करने का केस जल्द से जल्द तैयार करने को कहा है ताकि केस को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सके।

उनके सरकारी आवास पर पंजाब रोडवेज/पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन और पंजाब रोडवेज (पनबस) स्टेट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकों के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए एक विशेष केस बनाया जाए। उन्होंने विभागीय मामलों का सामना कर रहे ड्राइवर-कंडक्टरों के मामलों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से ऐसे मामलों का तत्काल निपटारा सुनिश्चित करने को कहा।

इसी प्रकार नए ड्राइवर/कंडक्टरों को 5 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि देने की मांग पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस मामले को लेकर तत्काल एस.ओ.पी. बनाई जाए ताकि कर्मचारियों को तत्काल राहत सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन डी.के. तिवारी, एम.डी. पनबस राजीव कुमार गुप्ता, एम.डी. पी.आर.टी.सी. बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और ए.डी.ओ. पनबस राजीव दत्ता, जी.एम. पी.आर.टी.सी. मनिंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ड्राइवर-कंडक्टरों के भत्ते में बढ़ोतरी

लालजीत सिंह भुल्लर ने एक और अहम फैसला लेते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों को दिए जाने वाले रात्रि भत्ते में भी बढ़ोतरी की है। उन्होंने यूनियनों के प्रतिनिधियों को बताया कि प्रदेश में रात्रि प्रवास के लिए अब 50 के स्थान पर 85 रुपये मिलेंगे तथा अन्य राज्यों में जाने वाले चालकों एवं परिचालकों के लिए रात्रि प्रवास भत्ता 60 से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *