फाजिल्का 10 सितंबर 2025 : राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को फाजिल्का और जलालाबाद क्षेत्रों में अपने अनुयायियों से बाढ़ पीडि़तों की हर संभव सहायता करने की अपील की। उन्होंने अनुयायियों से राहत कार्यों के लिए आगे आने की अपील की, जिसमें बाढ़ से प्रभावित परिवारों को भोजन, रहने की व्यवस्था और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करना शामिल है।
डेरा प्रमुख ने मंगलवार दोपहर को जलालाबाद और बाद दोपहर फाजिल्का के डेरों का दौरा किया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग घर पहुंचे हुए थे। स्थानीय डेरा प्रबंधन बाढ़ पीडि़तों को दिन में दो बार 1100 पैकेट भोजन उपलब्ध करा रहा है। यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि डेरा प्रमुख बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने के निर्देश दे सकते हैं ताकि डेरा ब्यास उन्हें सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध करा सके।
हालांकि डेरा प्रमुख डेरे में कुछ ही मिनट रुके, लेकिन उन्होंने फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी गुरमीत सिंह, एडीसी मनदीप कौर, फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सिंह सवाना और कुछ अनुयायियों से मुलाकात की और डेरा परिसर में श्रद्धालुओं को भी दर्शन दिए।
इस बीच डेरा प्रमुख के आगमन की खबर मिलते ही उनकी एक झलक पाने की आस में श्रद्धालु सुबह ही स्थानीय डेरे पर हजारों की संख्या में पहुंचने लगे। गौरतलब है कि फाजिल्का, जलालाबाद क्षेत्र के अधिकांश बाढ़ प्रभावित गांव सीमा पर स्थित हैं और यहां राय सिख भाईचारे की एक बड़ी आबादी रहती है, जिनमें से अधिकांश राधा स्वामी डेरे के अनुयायी हैं।
